Latest News

Thursday, March 3, 2016

बिहारः सेना ने अंडरवियर में करवाई सेना भर्ती परीक्षा

नौकरी के नाम पर जलील करना
यहाँ नौकरी भी मिल गई तो समझिये की स्वर्ग की अफ्सरा मिल गई, अब चाहे कपड़े उतरबालो या चाहे इज्जत । परीक्षा लेने बाले सिपाहियों के दलील है की यह सिर्फ नकल रोकने के किये किया गया है । कपड़ो में उम्मीदबारो की तलाशी में वक्त जाया होता इसलिए कपड़े ही उतरबा लिए।
सेना भर्ती में लिखित परीक्षा का है यह दृश्य
अजीब सा दृश्य था मुजफ्फरपुर के इस मैदान में। नंगा वदन हाथ में कलम और पेपर। परीक्षा देने बाली ऐसी तस्वीर जब अखबारों में छपा तो हंगामा हो गया, पटना के अदालत ने सेना के अधिकारियों से जबाब तलब किया। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर तक सहम उठे सीधे सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से ये पूछा है की साहब ये बताइये की ये किस तरह के लिखित परीक्षा है।
नौजवानो पर देश दुनिया में इतराने बाले को क्या उन पर भरोसा नही है ?
बड़ी बड़ी बाते करते है भारत के नेता नौजवानो की नौजवानी पर लेकिन 21वी सदी के भारत की हम ऐसा भी माहौल नही बना सके है की नौजवानो पर भरोसा कर सके, सम्मान के साथ परीक्षा नही ली जा सकती है नंगा करके परीक्षा लेने का यह मिशाल पूरी दुनिया में कही नही है। इतना जलील होने के बाद भी नौकरी मिलेगी या नही पता नही
« PREV
NEXT »

No comments

Post a Comment