Writen by
Rambabu
1:32 AM
-
0
Comments
नौकरी के नाम पर जलील करना
यहाँ नौकरी भी मिल गई तो समझिये की स्वर्ग की अफ्सरा मिल गई, अब चाहे कपड़े उतरबालो या चाहे इज्जत । परीक्षा लेने बाले सिपाहियों के दलील है की यह सिर्फ नकल रोकने के किये किया गया है । कपड़ो में उम्मीदबारो की तलाशी में वक्त जाया होता इसलिए कपड़े ही उतरबा लिए।
सेना भर्ती में लिखित परीक्षा का है यह दृश्य

नौजवानो पर देश दुनिया में इतराने बाले को क्या उन पर भरोसा नही है ?
बड़ी बड़ी बाते करते है भारत के नेता नौजवानो की नौजवानी पर लेकिन 21वी सदी के भारत की हम ऐसा भी माहौल नही बना सके है की नौजवानो पर भरोसा कर सके, सम्मान के साथ परीक्षा नही ली जा सकती है नंगा करके परीक्षा लेने का यह मिशाल पूरी दुनिया में कही नही है। इतना जलील होने के बाद भी नौकरी मिलेगी या नही पता नही
No comments
Post a Comment