Latest News

Sunday, February 28, 2016

क्या करे जब सरकारी नारा सुविधा विहीन हो/ Video of Allahabad ADM releaving into Ganga goes viral.

गंगा किनारे स्वच्छता मिशन की कॉन्फ्रेंस
सरकार स्वच्छता मिशन चला रहे थे, गंगा की साफ सफाई की भारी भरकम योजना लेकिन सबाल है की अगर शौचालय ना हो तो आदमी कहाँ जाय। इलाहबाद में संगम किनारे सरकारी अधिकारी का प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी । एडीएम लघुशंका के लिए निकले, शौचालय कही दिखा नही मजबूरन वो गंगा किनारे ही खड़े हो गए । सोसल मिडिया पर वीडियो वायरल है अब डीएम ने लघुशंका कांड पर जांच बिठा दिए।
सरकारी व्यवस्था की पोल खोलती हुई वीडियो
किसी गाँव के सुखिया भैया नही है ये, हुजूर एडीएम है। इलाहाबाद में एडीएम साहब स्वच्छता मिशन की ऐसी तैसी कर गए जिस गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सरकार चीख चीखकर नारे दे रही है, पीछे से किसीने तस्वीरें ले ली और सोसल मिडिया पर वायरल हो गया, अब सफाई देते नही बन रहा है एडीएम साहब से।
बिना सुविधा बाले सरकारी नारा का हाल
प्रशासन में हड़कम मचा है की एडीएम साहब को हल्के होने को गुनाह माना जाय या नही। इलाहाबाद के डीएम संजय कुमार ने इस बात की जांच चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर को दे दी है। अफ़सोस तो ये है की बिना सुविधा बाले सरकारी नारे में बेवजह का अर्थ खोजने लगते है। सरकारी व्यवस्था की पोल खोलती हुई यह घटना है।
« PREV
NEXT »

No comments

Post a Comment