Latest News

Sunday, January 3, 2016

पाकिस्तान के DNA में खराबी !!

वाह रे पाकिस्तान गुपचुप तरीके से हिंदुस्तान के साथ मोहब्बत मोहब्बत खेलते हो जन्म दिन की उत्सव मनाने का दिखाबा करते हो दुनिया में वाह वाही बटोरने के लिए नौटँकी करते हो दूसरी ओर तुम्हारे धरती से नापाक नियत बाले आतंकवादी हमारे देश में कफ़न बांटते है । इसलिए ना तुम कभी भरोसे लायक थे और ना ही कभी रहोगे ? नफरत की बुनियाद पर खींची गई सरहद की  लकीर के उस पार तुम्हारे कारखाने  में आज भी नफरत ही पैदा  होता है ।
पठानकोट की घटना में शहीद हुए सिर्फ, उन जांबाज जबान की मौत नहीं ,ना ही एक हिन्दुस्तानी की बल्कि ये मौत एक मजबूत देश की कमजोर विदेशनीति बाली सरकार की हुई है। अरे जिस शख्स और सरकार के पास सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी की ताकत है वो भला इतना कमजोर कैसे हो सकता है ?
ऐसे में भले ही थप्पड़ नही जरा जा सकता पर बिना थप्पड़ जरे ही थप्पड़ की गूँज दुनिया को दहला सकता है पर क्या करे सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानीयों को लीड करने बाला ही जब अपना गुपचुप मिलन उन दोगले नवाज सरीफ के घर जन्म दिन की पार्टी करने और इतिहास रचने के लिए करेंगे, तो हमलोग तमाशा के अलावा कुछ नही देख सकते ?
प्रधान मंत्री जी को राजनितिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करबाने की जिद्द, उन्हें कही भी कुछ भी करने पर मजबूर कर देता है ?  और कीमत देश की सरहद पर डंटे हुए जवान को चुकाना पड़ता है । अब समय के साथ माननीय जी को स्वार्थनीति छोड़कर वाकई ठोस विदेश नीती पर काम करने की जरूरत है
« PREV
NEXT »

No comments

Post a Comment