नया साल की पूर्व संध्या पर सभी मित्रगण को हार्दिक शुभकामना व बधाई ।
मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के पश्चिम वनमंडल में सांवलीगढ़ रेंज के बोड़रैय्यत और पीपलबर्रा में रहने वाले आदिवासी के लिए अचानक आसियाना उजाड़ दिया गया । कसूर सिर्फ इतना था की कलेक्टर साहेव के सेटेलाइट में वह स्थान दिखाई नहीं दे रहा था ?
तो उन्होंने उस जगह की साफ़ सफाई करने के लिए फरमान जारी कर दिया । हाड़ कँपा देने वाली सर्द रात में बिना किसी पूर्व सुचना के कलेक्टर साहेब ने उनके घर को तहस नहस कर डाला । उनके फसल को बर्बाद कर दिया और पानी में जहर डाल दिया ।
28 झोपड़े बाले बेबस गाँव के आदिवासी का वो दर्द बिना सेटेलाइट का भी साफ़ साफ़ नजर आ रहा था । बैतूल के कलेक्टर से अपने गाँव को उजाड़ने की फरियाद लेकर आये हुए आदिवासी जब मिला तो कलेक्टर ने कहा कौन से गाँव की बात कर रहे हो ? तुम्हारे गाँव का तस्वीर हमारे सेटेलाइट में है ही नहीं ? तुम्हारा गाँव सरकारी नक़्शे में नही है , गूगल मैप पर नहीं है ?
आदिवासी लोग यह सुनकर गच खाकर गिरे जा रहे है की अगर प्रशाशन की तरह देखने बाली गूगल की जानकारी होती तो शहर में दो चार फ्लैट हम भी ना ले लेते। किस तरह का प्रशाशन है क्या इस तरह से गरीबो के साथ व्यवहार करना न्यायोचित है ? क्या यह आदिवासी के साथ भेदभाव नही है ?
http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/betul-betul-news-613643
No comments
Post a Comment